आज से 18 महीने पहले जर्मनी के जीटॉयचे साइटुंग नामक
अखबार ने पनामा पेपर्स का खुलासा किया था, जिसके बाद दुनिया के कई देशों के नामचीन लोगों की चूलें हिल गयी थीं, क्या आप जानते हैं कि, पाकिस्तान जैसे देश के प्रधानमंत्री को पनामा पेपर्स में नाम आने पर अपनी कुर्सी गंवा दी थी, भारत की भी कई कई बड़ी हस्तियों के नाम इस पनामा पेपर्स में शामिल थे, लेकिन भारत में भ्रष्टाचार का असर किसी भी धर्म के भगवान से कहीं ज्यादा है, पनामा पेपर्स में नाम आने पर भी भारत की सभी नामचीन हस्तियाँ पूरी तरह सुरक्षित रहीं थीं, घबराइए नहीं वे आगे भी सुरक्षित ही रहने वाले हैं, आपको जानकार आश्चर्य हो सकता है कि, उसी अख़बार के पत्रकारों ने पनामा पेपर्स की ही तर्ज पर एक और भ्रष्टाचार का खुलासा किया है, जिसमें एक बार फिर से देश के ‘महानायक’, ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन, केंद्र सरकार में विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा का नाम भी शामिल है।
कई अभिनेताओं और नेताओं के साथ 714 भारतीय नाम शामिल:
- 96 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर ICIJ ने ‘पैराडाइज पेपर्स’ नामक दस्तावेजों की छानबीन की है।
- इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा ‘पैराडाइज पेपर्स’ में 1.34 करोड़ दस्तावेज शामिल होने की बात निकलकर सामने आई है।
- पनामा पेपर लीक की तरह ही ‘पैराडाइज पेपर्स’ में भी कई भारतीय राजनेताओं और अभिनेताओं के नाम शामिल हैं।
- वहीँ अभिनेताओं से लेकर कारोबारियों के नाम भी इसमें शामिल हैं।
- इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसमें कुल 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं।
- ब्लैक मनी को लेकर हुए इस खुलासे ने देश की राजनीति को हिलाकर रखने का काम किया है।
- वहीं दुनिया भर की बात करें तो इस लिस्ट में कुल 180 देशों के नाम हैं।
- इस लिस्ट में भारत 19वें स्थान पर है. जिन दस्तावेजों की छानबीन की गई है, उनमें ज्यादातर बरमूडा की लॉ फर्म ऐपलबाय के है।
- यह कंपनी वकीलों, अकाउंटेंट्स, बैंकर्स और अन्य लोगों के नेटवर्क की एक सदस्य है।
- इसमें ये भी खुलासा किया गया जो फर्जी कंपनियां बड़े-बड़े कारोबारियों और अमीरों के पैसे को विदेश पहुँचाने का काम करती हैं।
- केंद्र सरकार में विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का नाम भी इसमें शामिल है।
- पनामा पेपर लीक में शामिल महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का भी है।
- अमिताभ बच्चन के बरमूडा में एक कंपनी में शेयर्स होने का भी खुलासा इसके जरिये हुआ है।
- केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम ओमिड्यार नेटवर्क में साझीदारी को लेकर सामने आया है।
- जबकि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा की कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटीज का नाम भी इसमें शामिल है।
- वहीं एक और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता के पुराने नाम दिलनशीं की बात भी कही गई है।
- इसके अलावा दुनिया के कई दिग्गजों के नाम इसमें शामिल हैं।
- अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के अरबपति कॉमर्स सेक्रटरी विलबर रॉस और रूस के बीच संबंध का जिक्र भी है।
- ट्विटर और फेसबुक में रूसी कंपनियों के निवेश की बात भी सामने आई है।
क्या इस बार होगी अमिताभ बच्चन पर कार्रवाई?:
- पनामा पेपर्स के बाद पैराडाइज पेपर्स में भी बॉलीवुड के ‘महानायक’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया है।
- लेकिन इस नाम के साथ ही एक सवाल भी सामने आया है कि, क्या इस बार अमिताभ बच्चन जैसे लोगों को सबक सिखाया जायेगा?
- या फिर हमेशा की तरह देश की खोखली हो चुकी कानून-व्यवस्था सेलेब्रिटी से हार जाएगी?
- पनामा पेपर्स में भी अमिताभ बच्चन का नाम फर्जी कंपनी के शेयर में शामिल था, बावजूद इसके अमिताभ बच्चन पर मामला भी दर्ज नहीं किया गया।
- इस देश में सेलेब्रिटी होने के चलते शायद भारतीय संविधान भी उन्हें कई सुविधाएँ देता है।
- इसीलिए न कभी किसी पर कार्रवाई की जाती है और गलती से कार्रवाई शुरू भी हो गयी तो कानून के अपने सिपहसालार ही दोषी को बचा लेते हैं।
- वैसे देश की जनता और टैक्स सिस्टम से धोखेबाजी के लिए अमिताभ बच्चन को भारत रत्न तो मिल ही जाना चाहिए अब।
भ्रष्ट मंत्रियों के साथ कौन सी भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी:
- मित्रो, इस बार पैराडाइज पेपर्स में केंद्र सरकार के दो मंत्रियों के नाम भी आये हैं।
- पहला नाम केंद्र सरकार के विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, और दूसरा नाम BJP के राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा का है।
- अब इसके बाद सवाल ये उठता है कि, अगर खुद सरकार के ही मंत्री कालाबाजारियों में लगे हुए हैं तो 8 नवम्बर को एंटी-ब्लैक मनी डे किसलिए मनाया जा रहा है?
- वहीँ सबसे बड़ा सवाल है कि, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ पीएम मोदी भ्रष्टाचार की कौन सी लड़ाई लड़ रहे हैं?
- अगर पीएम मोदी खुद को प्रधानसेवक कहते हैं तो ये उनकी जिम्मेदारी है कि, देश की जनता को इन सवालों का जवाब चाहिए।
देश में सुप्रीम कोर्ट कहाँ हैं?:
- भारत एक ऐसा देश है जहाँ अपराधी अपराध कर कर सिर्फ इसलिए बच जाते हैं क्योंकि, या तो वे पैसेवाले लोग हैं या सेलेब्रिटी।
- इस देश के कानून से खेलने के लिए इन दोनों में से किसी एक चीज की आवश्यकता होती है।
- बीते कई दिनों से देश का सुप्रीम कोर्ट कई बेवजह के मुद्दों में गंभीर फैसले लेता हुआ दिखाई दिया है,
- लेकिन पनामा पेपर्स और पैराडाइज पेपर्स जैसे मामलों में जो चुप्पी SC साधता है, लगता ही नहीं है कि, देश में न्यायपालिका सबसे ऊपर है।
- भारतीय संविधान और कानून-व्यवस्था की यही लचर कड़ी अपराधियों को अपराध करने का हौंसला देती है।