एक तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार नोटबंदी के एक साल पूरे होने को लेकर एंटी ब्लैक मनी डे मनाने जा रही है वहीँ दूसरी तरफ पनामा पेपर लीक के बाद अब एक और खुलासे ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. जर्मनी के जीटॉयचे साइटुंग नामक उसी अखबार ने ये खुलासा किया है जिसने 18 महीने पहले पनामा पेपर्स का खुलासा किया था. 96 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर ICIJ ने ‘पैराडाइज पेपर्स’ नामक दस्तावेजों की छानबीन की है. इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा ‘पैराडाइज पेपर्स’ में 1.34 करोड़ दस्तावेज शामिल होने की बात निकलकर सामने आई है.
मोदी सरकार के मंत्री सहित महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल:
- केंद्र सरकार में विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का नाम भी इसमें शामिल है.
- पनामा पेपर लीक में शामिल महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का भी है.
- अमिताभ बच्चन के बरमूडा में एक कंपनी में शेयर्स होने का भी खुलासा इसके जरिये हुआ है.
- केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम ओमिड्यार नेटवर्क में साझीदारी को लेकर सामने आया है.
- जबकि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा की कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटीज का नाम भी इसमें शामिल है.
जयंत सिन्हा ने दी सफाई:
- जबकि इस मामले पर जयंत सिन्हा ने सफाई दी है.
- उन्होंने कहा है कि मंत्री बनने से पूर्व उन्होंने कंपनी छोड़ दी है.
- जयंत सिन्हा ने दावा किया है कि सितंबर 2009 में वह ओमिद्यार नेटवर्क से बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जुड़े थे.
- वह कंपनी के भारत से जुड़े मामलों को देखते थे लेकिन दिसंबर 2013 में उन्होंने कंपनी से संबंध खत्म कर लिया था.
- नवंबर 2014 तक वह इस अमेरिकी कंपनी के बोर्ड में ओमिद्यार नेटवर्क की तरफ से शामिल रहे थे.
- वह दिसंबर 2013 तक ओमिद्यार नेटवर्क की तरफ से शामिल रहे थे.
- उन्होंने मंत्री बनने से पूर्व कंपनी छोड़ दी थी.
- हालाँकि चुनावी हलफनामे में कहीं भी इस कंपनी का जिक्र नहीं किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.