इस वित्तीय वर्ष के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत वित्तमंत्री अरुण जेटली इस वर्ष का बजट पेश कर रहे हैं. परंतु इस सत्र की शुरुआत एक दुखद घटना के साथ हुई है. जिसके तहत पूर्व राज्यमंत्री व सांसद ई अहमद का बीती रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जिसके तहत कल संसद की कार्यवाही को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
कांग्रेस ने बजट टालने की थी मांग :
- बीते दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संयुक्त संबोधन के बीच सांसद ई अहमद को दिल का दौरा पड़ा था.
- जिसके बाद उन्हें तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया जहाँ बीती रात उनका निधन हो गया.
- अहमद के निधन के साथ ही माना जा रहा था कि बजट की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सकता है.
- परंतु आज लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इस कयास को सिरे से नकार दिया.
- उन्होंने कहा कि यह तारीख पहले से तय है जिसके कार्यवाही होना अनिवार्य है.
- यही नहीं उन्होंने कल के दिन के लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित करने की बात भी कही है.
- आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा आज संसद में आज की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी.
- जिसके तहत स्पीकर महाजन द्वारा अमान्य कर दिया गया है.
- बाद में दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
- जिसके बाद संसद की कार्यवाही बहाल की गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें