देश की संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, भाजपा के शहडोल से सांसद दलपत सिंह के निधन के चलते आज लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि देकर सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. वहीँ दूसरी ओर गुजरात में गौवंश की हत्या के सन्दर्भ में दलितों की पिटाई से राज्यसभा में हंगामा हो गया और सभा को स्थगित करना पड़ा।
एक दिन पहले रहा बैठकों का दौर:
संसद में मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पहले दिन ही दोनों सदन स्थगित कर दिए गए। इससे एक दिन पहले रविवार को पूरा दिन बैठकों का दौर रहा। दिन में केंद्र सरकार ने सभी दलों के साथ बैठक की और उसके बाद शाम को लोकसभा स्पीकर की बैठक में सभी दलों के नेता पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कल अपनी बैठक में कहा था कि, संसद को जनता और देश हित में चलना चाहिए।
जीएसटी मुद्दे पर केंद्र की राह आसान नहीं है:
केंद्र सरकार को इस सत्र से बेहद उम्मीदें हैं कि, जीएसटी बिल इस सत्र में पास हो सकता है, हालाँकि सरकार की मुश्किलें इसमें कम नहीं हैं। सरकार विपक्ष को मनाने का प्रयास कर रही है, वहीँ कांग्रेस ने जीएसटी पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। वहीँ अन्य विपक्षी दल इस बात से नाराज हैं कि, केंद्र सरकार इस बारे में सिर्फ कांग्रेस से ही क्यों बात कर रही है।
वहीँ सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “सबका विकास का मूड है, इस सत्र से बेहद उम्मीदें हैं”।
राज्यसभा में हुआ हंगामा, सभा स्थगित:
संसद के मानसून सत्र में आज राज्यसभा को हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया, जिसका कारण देश के गुजरात राज्य में गौवंश की हत्या के मामले में 7 दलितों की पिटाई का मुद्दा था। बसपा सुप्रीमो ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद सभा को स्थगित करना पड़ा।