गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव अब खत्म हो गए हैं. 18 दिसंबर को चुनावी नतीजे सबके सामने होंगे. वहीँ आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. अब पिछले तीन महीनों में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों में जो तल्खी दिखाई दी, उसका असर भी संसद में दिख सकता है. कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश में है जबकि सरकार की कोशिश है कि वह अपने बिलों को जल्द पास करा सके. विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की पूरी लिस्ट तैयार है.
पीएम मोदी बोले- सकारात्मक बहस हो
- शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बात की.
- उन्होंने कहा कि आम तौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम भी बदल जाता है.
- लेकिन ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अभी ठंड नहीं लग रही है.
- इसमें कई महत्वपूर्ण सरकार के कामकाज जो दूरगामी प्रभाव डालेंगे, सदन में आएंगे.
- बहस सकारात्मक माहौल में होनी चाहिए.
- उन्होंने कहा कि सदन में अच्छी, सकारात्मक बहस हो.
- ऑल पार्टी मीटिंग में तमाम बातें हुई है.
- वहीँ लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बहस के लिए सरकार को सदन में इस तरह का माहौल बनाना चाहिए.
- इसके साथ ही सरकार को विपक्ष का सम्मान करना चाहिए.
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने जो सवाल पूछे हैं सरकार की ओर से उनका कोई जवाब अभी तक नहीं दिया गया.