सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गुरुवार को आगरा रैली में पहुचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का जम कर स्वागत एवं सम्मान किया गया | रैली को संबोधित करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ‘डिफेंस मिनिस्टर को सीधा-साधा नहीं होना चाहिए। मैं सीधा-साधा सोचता हूं, लेकिन देश की बात आती है तो टेढ़ा भी सोच सकता हूं।’
सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ देने की जरूरत नहीं
- आगरा रैली में गरजे पर्रिक ।
- सर्जिकल स्ट्राइक पर ऊँगली उठाने और भारतीय सेना की आलोचना करने वालों को उन्होंने आड़े हाथों लिया ।
- उन्होंने ने कहा “ऐसे कई लोग हैं, जो अपने देश के लिए वफादार नहीं हैं और इंडियन ऑर्मी की आलोचना कर रहे हैं।
- ‘लेकिन हमें उन्हें कोई प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। 100 फीसदी सर्जिकल स्ट्राइक हुई’ ।
- पर्रिकर ने कहा- ‘सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी नहीं होगा।’
- ‘मीडिया ने जासूस बनकर पाक अफसर से ही जानकारी ले ली हैं।’
- ‘ऐसे में अब भारत सरकार को वीडियो जारी करने का कोई मतबल नहीं है।’
- ‘जो हमने किया वह बड़े-बड़े देश भी नहीं कर पाते’
- पर्रिकर ने कहा- ” हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया और इसमें एक भी जवान शहीद नहीं हुआ। बड़े-बड़े देश भी इतना सटीक ऑपरेशन नहीं कर पाते हैं।”
- ” हमारे जवानों के पास इतना जिगर है कि वे हर काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं।”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें