बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन मकर संक्रांति के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमे पानी में उतरी एक नाव गंगा नदी में डूबने से कई लोगों की जान ले गयी. इस नाव हादसे में मरने वालो की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.
रात भर के लिए रोका रेस्क्यू ऑपरेशन :
- बिहार के पटना में एक बड़ा हादसा होगया हैं जिसमे नाव पानी में डूब गयी.
- बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अब 24 हो गयी है
- खबर है कि मरने वालों में 2 महिला, 3 बच्चे और 15 पुरुष शामिल हैं.
- यह हादसा कल रात होने की वदज से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था,
- जिसे आज सुबह फिर से शुरू कराया गया है, इस ऑपरेशन में अब तक 3 शवों को निकाला गया.
- हादसे के शिकार लोग बिहार सरकार द्वारा आयोजित पतंगमहोत्सव में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.
- चश्मदीदों के अनुसार नाव में पचास से साठ लोग सवार थे.
- जो कि क्षमता से कहीं ज्यादा बताये जा रहे थे
- इतने ज्यादा लोगों के नाव में सवार होने की वजह से नाव में पानी घुसने लगा था
केंद्र व राज्य सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान :
- हादसे के बाद नीतीश सरकार ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया.
- वहीँ दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का एलान किया है.
- नीतीश कुमार औऱ पीएम मोदी ट्विटर पर घटना पर दुख भी जताया है.
- नाव हादसे की वजह से बिहार में नीतीश की पार्टी की ओर से होने वाला दही चूड़ा भोज रद्द किया गया है.
#बिहार नाव हादसे के बाद अभी तक 24 शव हुए निकाले गए, तलाशी में अभी भी जुटा बचाव दल। pic.twitter.com/hv0os89R1w
— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) January 15, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें