उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों का आकड़ा 100 के करीब पहुंचा ।जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इस रेल हादसे में पीएम के गढ़ बनारस के 517 यात्री सवार थे ।पीएम ने रेल हादसों में हुई मौतों पर अपना गहरा दुख ज़ाहिर किया है।

रेल हादसे में सीएम अखिलेश यादव ने किया मुआवज़े के ऐलान

  • इंदौर- पटना एक्सप्रेस रेल हादसे में मरने वालों का आकड़ा 100 के करीब पहुंचा जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  • सीएम अखिलेश यादव ने रेल हादसों में मरने वालों को 5 लाख रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया ।
  • यही नही घायलों को भी मुआवज़े के तौर पर 50 हज़ार रूपए देने का ऐलान किया गया है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी मृतकों को 3.5 लाख रूपए देने का ऐलान किया है ।
  • सुरेश प्रभु ने घायलों को 50 हज़ार रूपए और आंशिक रूप से घायल हुए लोगों को 25 हज़ार रूपए मुआवजा देने की बात कही है।

राहत और बचाव कार्य जारी

  • एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजकर हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
  • पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
  • पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

कई ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले

  • उत्तर-मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि भीषण हादसे के बाद कानपुर झांसी रूट पर सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
  • ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 का रूट बदल दिया गया है।
  • इसके साथ ही ट्रेन नंबर 11123 को रद्द कर दिया गया है।
  • उन्होंने कहा कि खाना और स्पेशल बस का भी इंतजाम किया गया है।

हेल्प लाइन नंबर

helpline-number

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें