बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के द्वारा लगाए गए मिट्टी और जमीन घोटाले को लेकर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।
भ्रष्टाचार के आरोप का लालू ने दिया जवाब-
- भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को लालू प्रसाद ने गलत बताया है।
- लालू ने मुताबिक जिस जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है उसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ-साथ उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की भी हिस्सेदारी है।
- प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उनके परिवार को कारोबार करने का पूरा हक है।
- लालू ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके बेटे गरीबी में जिंदगी बिताए।
- तेज प्रताप यादव पर मॉल की मिट्टी के घोटाले को लालू ने बेतुका और निराधार बताया।
- मॉल की इस जमीन की कीमत छह सौ करोड़ है।
- सुशील मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए लालू ने कहा कि यह जमीन उनके परिवार ने अवैध तरीके से इकट्ठा नहीं की है।
- उन्होंने कहा कि यह जमीन कानूनी तरीकों और नियम से हासिल की गई है।
यह भी पढ़ें: पटना: मिट्टी घोटाले मामले में तेज प्रताप यादव के खिलाफ दिए गये जांच के आदेश!
यह भी पढ़ें: वीआईपी कल्चर पर सरकार ने कहा, खतरों के आधार पर दी जाती है सुरक्षा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें