Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मार्च में पेटीएम बैंक का होगा उद्घाटन, रिज़र्व बैंक ने लगाई मुहर!

आनलाइन पैमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पेटीएम जल्द अपना खुद का बैंक लाने वाला है. इस संस्था के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने बताया रिजर्व बैंक ने इसपर मुहर लगा दी है. जानकारी अनुसार मार्च के अंत तक इसपर काम शुरू हो सकता है.

मोबाइल वॉलिट एक शुरुआत अब असली काम

  • संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा मोबाइल वालेट तो एक सीढ़ी थी.
  • मैदान में कदम रखने की असली काम तो अब शुरू होगा.
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक कार्यक्रम में पहुँच शर्मा ने ये जानकारी साझा की.
  • अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो शर्मा बोले
  • वर्तमान समय में पेटीएम के 21.5 करोड़ यूजर हैं.
  • वहीँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के  20.7 करोड़ उपभोक्ता है.

पचास करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य

  • संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा वर्तमान में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में
  • प्रतियोगिता दिन पर दिन कठिन होती जा रही है.
  • अब पेटीएम का लक्ष्य साल 2020 तक पचास करोड़ ग्राहक तक पहुंचना है.
  • पेटीएम को नोटबंदी के कारण ग्राहकों में वृद्धि देखने को मिली है.
  • लोगों के पास डिजिटल भुगतान के अलावा और कोई  विकल्प नहीं बाख रहा था.
  • आने वाले समय में देश में स्मार्टफोन प्रयोग करने वालों की संख्या बढ़ेगी.
  • ये तादाद 40-50 करोड़ तक पहुंचेगी.
  • हमारे लिए चुनौती उन जगहों पर पहुंचना है जहाँ
  • मोबाइल सेवाएं मौजूद नहीं है या नेटवर्क मौजूद नहीं है.

 

Related posts

नियम के तहत या बिना नियम के सरकार बहस को तैयार- राजनाथ सिंह

Divyang Dixit
8 years ago

Ivanka Trump’s speech Focused On Equitable Access To Capital And Networks For Women !!!

AmritaRai344
7 years ago

अगले उपराज्यपाल के चुनाव में बैजल ही नही बस्सी का भी नाम!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version