भारत में आठ नवम्बर को लागू हुई नोटबंदी का असर अबतक खत्म नहीं हो पाया है. दिल्ली स्थित रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के दफ्तर में अभी भी लोग पुराने नोट लेकर पहुँच रहे हैं. ऑफिस के बाहर लम्बी लाइन लगती नजर आ रही है. लेकिन आरबीआई ने साफ़ कर दिया है कि अब केवल उन्हीं लोगों के नोट बदले जायेंगें जो विदेश में रहते हैं. भारत में रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुजुर्गों की नहीं सुनी जा रही फ़रियाद
- महारष्ट्र के एक गाँव से बुज़ुर्ग महिला 21 हजार के पुराने नोट लेकर पहुँचीं.
- उन्होनें कहा इस उम्र में याद नहीं रहता.
- उन्होंने 21 हजार रूपये साड़ी में बाँध कर रखे थे.
- प्रधानमन्त्री मोदी से ये विनती कर पैसे बदलवाने को बोल रहीं हैं.
दिल्ली के एम्स में चल रहा था कैंसर का इलाज
- बिहार से नोट बदलवाने आये एक व्यक्ति का कहना है.
- मेरी पत्नी का कैंसर का इलाज दिल्ली से चल रहा था.
- उस वक़्त पूरा ध्यान इलाज में था.
- जिस कारण नोट नहीं बदलवा पाए.
आरबीआई ने करीब 63 बार बदले नियम
- लोगों का कहना है सर्कार ने 31 मार्च तक आरबीआई में
- नोट बदलने का समय दिया था.
- लेकिन इस दौरान ना जाने कितनी बार नियम बदले गए.
- अब आरबीआई का ये कहना कि विदेशी नागरिकों के नोट बदले जायेंगें.
- हमारी समझ से परे है. आम जनता की सरकार से यहीं मांग है.
- किसी तरह नोट बदलने का मौक़ा दे दें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें