पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन पर बड़ी चोट करते हुए 500-1000 रुपये जैसे बड़े नोट को परसों आधी रात से बंद करने का ऐलान कर दिया था । लेकिन लोगो को किसी बात कि तकलीफ न हो इसके लिए पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन , अस्पतालों और पेट्रोल पंप पर 72 घंटे टॉक नोट को स्वीकार करने कि छूट दी थी। पीएम द्वारा दी गई इस छूट का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। विजिलेंस विभाग का कहना है कि काले धन को खपाने के लिए बहुत से लोग ट्रेन का वेटिंग टिकट करा रहे हैं । विजिलेंस विभाग ने शक जताते हुए कहा है कि इस तरीके से कालाधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है।
एडवांस रेल टिकट बुकिंग की आड़ लेकर काले धन को खपा रहे हैं लोग
- पीएम मोदी ने परसों आधी रात से 500-1000 के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है
- प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन पर ये एक बहुत बड़ी चोट है
- लेकिन लोगों को असुविधा से बचने के लिए पीएम ने रेलवे टिकट लेने , अस्पतालों और पेट्रोल पंप पर इन नोटों को स्वीकार करने कि छूट दी है
- पीएम द्वारा दी गई इस छूट का लोग गलत फ़ायदा उठा रहे हैं
- लोग काले धन को खपाने के लिए लोग ट्रेन का वेटिंग टिकट करा रहे हैं ।
- विजिलेंस विभाग ने शक जताते हुए कहा है कि इस तरीके से कालाधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है।
- विभान ने सरकार को इस बात से आगाह करते हुए कहा है कि एडवांस रेल टिकट बुकिंग पर नज़र राखी जाए
- विजिलेंस विभान ने राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के टिकट बुकिंग पर खास नज़र रखने के लिए कहा है.
- बता दें कि दो से तीन महीने के एक साथ कई एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग कराने वालों पर विभाग नजर भी रख रहा है.
- विभाग को शक है कि पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग लिस्ट का टिकट बुक कर रहे हैं.
- बता दें कि ये बैंगलोर की एक टिकट बुंकिग काउंटर के अनुसार 3 लाख की जगह 12 -12 लाख की टिकट बुकिंग हुई है .
- इस सूचना के बाद अधिकारी हरकत में आ गये हैं और बड़े ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है.
- रेलवे बोर्ड ने ऐसे ट्रांजेक्शन पर नज़र रखने के लिए मॉनिटेरिंग कमेटी का गठन भी किया है
- बोर्ड ने इसके लिए एडिशनल मेम्बर कमर्शियल के अधीन एक मॉनिटरिंग सेल तैयार किया है.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग में 2 दिन में 3 भारतीय जवान शहीद!