BSF जवान तेजबहादुर द्वारा सीमा पर जवानों के हालात और खराब खाने से जुड़े वायरल वीडियों का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले को गंभीर से लेने के लिए एक याचिका दायर की गई है। इसमें जवान द्वारा किए गए खुलासे पर जांच के आदेश देने की मांग की गई है।
केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग :
- दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई इस याचिका में पूरे मामले पर कड़ा रूख अपनाए जाने की मांग की गई है।
- याचिका यह भी मांग की गई है कि कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दें, कि वह पूरे घटनाक्रम पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे।
- वहीं आरोप लगाने वाले बीएसएफ के जवाब के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
- जानकारी हो कि बीएसएफ की 29वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर ने फेसबुक पर तीन वीडियो शेयर किए थे।
- जिसमें जवानों को मिलने वाले खराब खाने का खुलासा किया गया था।
- साथ ही अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि वह बाजार में जवानों के लिए आने वाले राशन को बेच देते हैं।
- जवान ने इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें – एक और BSF जवान का छलका दर्द, गृहमंत्री को लिखी 9 पन्नों की चिट्ठी