आज सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है जिसमें शहाबुद्दीन को सीवान जेल से कहीं और ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया है. इस याचिका को तेजाब हत्याकांड में अपना तीनों बेटे को खो चुके चंदा बाबू ने दायर किया है.
बढ़ सकती हैं शहाबुद्दीन की मुश्किलें-
- चंदा बाबू की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने यह याचिका दायर की है.
- प्रशांत भूषण ने कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है.
- याचिका की दलील है कि सीवान जेल में रहने से शहाबुद्दीन मुकदमों के गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
- याचिका में कहा गया है कि विभिन्न मुकदमों की सुनवाई पर भी शहाबुद्दीन की शिफ्टिंग का असर नहीं होगा.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रायल कराने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद: छात्रसंघ चुनाव के लिए डाले जा रहे हैं वोट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ऐशो-आराम से रहता है जेल में-
- आरोप है कि जेल में शहाबुद्दीन काफी ऐशो-आराम के साथ रहता थे.
- जेल में ही उसका दरबार भी चलता था.
- इसका खुलासा सीवान जिला प्रशासन द्वारा जेल के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ था.
- इसके बाद जेल में उनसे मिलने वालों पर नजर रखी जाने लगी.
- बता दें कि 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया.
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को मारकर ‘मोक्ष’ दिलाया जाए- बाबा रामदेव