लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो रही थी। लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। जहां पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है वहीं डीजल की कीमत 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही वैट में कमी करके पेट्रोल और डीजल की कीमत में कुछ कमी की थी लेकिन अब यहां भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमत का असर पड़ेगा।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार मार्च 16-17 मध्य रात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 56.61 रुपये प्रति लीटर की जगह 59.68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि डीजल की कीमत 46.43 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48.33 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी।
गौरतलब है कि पिछले दो सालों से पेट्रोल के दामों पर लगातार कमी हो रही थी। पेट्रोल के दाम लगातार सात बार घटाने के बाद मार्च 2016 में बढ़ाये गये हैं वहीं डीजल में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है। पिछले साल 16 नवंबर के बाद यह पहली बार है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये हैं। डीजल के दाम दिल्ली में लगातार तीसरी बार बढ़े हैं। इससे पहले 29 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 3.02 रुपये की कटौती की गई थी जबकि डीजल के दाम 1.47 रुपये बढ़ाये गये थे।