Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

लगातार 16वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों का घरेलू सामान पर भी असर

petrol-diesel prices-hiked-affected potato-cost 16th day

petrol-diesel prices-hiked-affected potato-cost 16th day

देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जहाँ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.43 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीँ मुंबई में इसकी कीमत 86 रुपये तक पहुँच गयी है.

चार महानगरों में पेट्रोल के दाम:

-दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर

-कोलकाता में 81 रुपए 06 पैसे प्रति लीटर

-मुंबई में 86 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर

-चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

मुंबई में 13 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 48 पैसे थी. जबकि आज 29 मई को 86.24 रुपए प्रति लीटर है. यानी पिछले 16 दिनों के भीतर पेट्रोल तीन रुपए 60 पैसे महंगा हुआ है. मतलब रोजाना औसतन 22 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़े हैं.

अगर इसी दर से पेट्रोल के दाम बढ़ते गए तो अगले 59 दिनों यानी 29 जुलाई को मुंबई में पेट्रोल के दाम शतक मार देंगे.

चार महानगरों में डीजल के दाम:

-दिल्ली में डीजल 69 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर

-कोलकाता में 71 रुपए 86 पैसे प्रति लीटर

-मुंबई में 73 रुपए 79 पैसे प्रति लीटर

-चेन्नई में 73 रुपए 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

दाम बढ़ने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि घरेलू बाजार में तेल के दाम में बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण होती है, क्योंकि कच्चे तेल का दाम ऊंचा होने से आयात महंगा हो जाता है.

लेकिन, पिछले हफ्ते से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में करीब चार से पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी है.

एक लीटर पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही सरकार:

सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है.

अभी डीलर एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है.

इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है.

19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है.

ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है.

महंगे पेट्रोल/ डीजल से सब्जियां हुईं महंगी:

लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल और डीजल से अब सब्जियां भी महंगी होने लगी हैं. इसका सबसे ज्यादा असर आलू की कीमतों पर पड़ा है. आलू हर घर में और रोज इस्तेमाल में आता है. ऐसे में आलू की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता के बजट पर महंगाई की सीधी मार पड़ी है.

खुदरा मंडी में आलू के दाम पांच से सात रुपये किलो तक बढ़ गए हैं. आठ दस रुपए किलो बिकने वाला आलू तीस रुपए किलो तक पहुंच गया है.

20-25 रुपए प्रति किलो का बिक रहा आलू:

रिटेल में आलू 20-25 रुपए प्रति किलो का बिक रहा है. इससे पहले 16-20 रुपए का दाम था. दिल्ली की गोविंदपुरी की सब्जी मार्केट में खुदरा व्यापारियों का कहना है कि स्टोरेज का आलू है और सप्लाई कम है. साथ ही डीज़ल महंगा होने से किराया भी बढ़ा है.

आलू महंगा होने का कारण:

दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग की वजह से ढुलाई का किराया बढ़ गया है. आलू के दाम बढ़ने की ये एक सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है.

आलू कारोबारियों के मुताबिक, पिछले साल आलू की बहुत ज्यादा फसल बर्बाद हो गई थी जिस डर से किसानों ने आलू की खेती कम की. ये भी एक वजह है जिससे आलू के दाम बढ़े हैं.

CBSE 10th Results 2018: बोर्ड कल जारी करेंगा दसवीं का रिजल्ट

Related posts

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 3 शहीद

Namita
7 years ago

खाड़ी देशों में बढ़ रहे तनाव से 80 लाख भारतीय की रोजी-रोटी खतरे में!

Namita
7 years ago

इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में उठी तीसरे मोर्चे के लिए आवाज़

Namita
8 years ago
Exit mobile version