बढ़ती महंगाई से जूझ रही आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बढ़ोतरी की है। पेट्रोल में 1.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.37 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
- अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल के दाम में तीसरी बार बढ़ोतरी हो गई है।
- वहीं डीजल 2.37 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ दोबारा महंगा हो गया है।
- बढ़ी हुई कीमते आज राज से लागू कर दी जाएगी।
- इससे पहले डीलर कमीशन बढ़ने से 4 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
- इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हो गया था।
- पिछले दिनों कच्चे तेल में आए उछाल के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए है।
- गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
- दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 66.45 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 55.38 रुपये प्रति लीटर होगी।
45 दिनों में चौथी बार महंगा हुआ पेट्रोलः
- पेट्रोल 45 दिन में चौथी बार महंगा हुआ है।
- इस बार पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
- इससे पहले 1 अक्टूबर को 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
- इससे पहले 15 सितंबर को दाम बढ़े थे।
- जबकि 31 अगस्त को पेट्रोल के दामों में 3.38 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।