हाल ही में सुरक्षा के चलते संसद के सुरक्षा विभाग ने एक परिपत्र पेश किया है। इस परिपत्र के अनुसार अब किसी भी अफसर व स्टाफ को संसद परिसर में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।
तकनीक को बताया खतरा :
- सुरक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए इस परिपत्र में तकनीक को एक खतरा बताया गया है।
- आपको बता दें कि तकनीकी एड्स जैसे कैमरा, स्मार्ट फोंस आदि पर प्रतिबन्ध लगाने का एक मुख्य कारण है।
- बताया जा रहा है कि परिसर में कैमरे आदि के प्रयोग से आसानी से सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है।
- जॉइंट सेक्रेटरी(सुरक्षा विभाग) योगेश देशमुख के अनुसार संसद भवन पहले से ही काफी संवेदनशील जगह है।
- उनके अनुसार संसद कुछ समय पहले ही आतंकवादियों का निशाना बन चुका है।
- ऐसे में संसद और सांसदो की सुरक्षा का ध्यान रखना सुरक्षा विभाग के लिय प्रमुख है।
- इसके साथ ही देशमुख ने बताया कि संसद परिसर में तकनीक का इस्तेमाल ना करना सुरक्षा की एक रणनीति है।
- इसके अलावा पारिपत्र जारी करते हुए उन्होंने सभी मानुभावो से निवेदन किया है कि इस निर्णय को अपनाएँ।
यह भी पढ़ें : UN में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- कश्मीर का ख्वाब ना देखे पाक!