8 नवम्बर के बाद से 500 और 1000 रु के नोट बंद करने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 15 तारीख का वक्त दिया था. आज इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
और पढ़ें: तस्वीरेंः 1000-500 के नोट बंद होने से पेट्रोल पंप और ATM पर लगी भीड़!
व्यापार पर असर पड़ने का दिया गया हवाला:
- दो वकीलों ने अलग-अलग पीठों में नोट बंदी के खिलाफ याचिका दायर की.
- इस याचिकाओं में कहा गया कि व्यक्तिगत जीवन और व्यापार प्रभावित हो रहा है.
- इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से जल्दी से जल्दी सुनवाई करने का आग्रह किया गया था.
- याचिका में कहा गया कि अचानक लिए गए इस फैसले से आम नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- सरकार को इस निर्णय को वापस लेने या कुछ वक्त देने के लिए भी कहा गया है.
- केंद्र सरकार को पहले ही अंदेशा था कि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
- इसे देखते हुए सरकार ने एक केवियट दाखिल किया था.
- जिसमें कहा था कि कोई भी फैसला देने से पूर्व सरकार के पक्ष को भी सुना जाए.
और पढ़ें: बसपा विधायक ने 500-1000 नोट बंद करने पर दिया पीएम मोदी का साथ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें