केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने की कोशिश की, लेकिन सरकार की उपलब्धि गिनाने वाली यह तस्वीर भारत की नहीं बल्कि किसी और देश की बताई जा रही है। जिस कारण सोशल मीडिया पर केंद्रीय उर्जा मंत्री की किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें…यूपी में विद्युतीकरण की गति बेहद धीमी-पीयूष गोयल
तस्वीर पर उठा सवाल-
- ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की।
- इस तस्वीर में उन्होंने सरकार के कामों की प्रशंसा की।
- तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘सरकार ने 30 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइट्स के पुनर्निर्माण कर भारतीय सड़कें को 50,000 किलोमीटर तक रौशन किया है।’
- लेकिन ये तस्वीर भारत की नहीं बल्कि किसी और देश की बताई जा रही है।
- इस बात के सामने आते ही ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई।
- कई यूजर्स ने इस तस्वीर को रूस की बताया।
- अब यह तस्वीर चाहे जहाँ की भी हो लेकिन ऊर्जा मंत्री को इस कारण ट्विटर पर किरकिरी झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर अफसरों और ठेकेदारों को पीयूष गोयल ने जमकर लताड़ा!
यह भी पढ़ें: सरकार की तरफ से वितरित हुए LED बल्ब से परेशान लोगों ने बताई ये समस्या!