पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. ये नियम आज आधी रात से लागू हो जायेगा. आतंकवाद और जाली नोटों के जाल से देश को तबाह करने वालों के खिलाफ सरकार ने फैसला लिया है. काले धन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है.
- दो साल तक देश ने अकाल झेला
- देश ने उभरते सितारे की तरह उपस्थिति दर्ज कराई
- मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास
- गरीबों का सशक्तिकरण हमारा प्रयास है
- गरीबों, किसानों के लिए योजनाएं चलाई
- बीजेपी सरकार गरीबों के साथ
- गांव, गरीब और किसान को सरकार समर्पित
- कालाधन और भ्रष्टाचार ने देश में जड़े जमाई
- विकास में बाधा है कालाधन, भ्रष्टाचार
- भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में देश 100वें पायदान पर था
- भ्रष्टाचार को कुछ वर्गों ने स्वार्थ के लिए पाला
- कुछ लोगों ने पद का दुरुपयोग भ्रष्टाचार के लिए किया
- कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी
- देश में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है
- शक्तिशाली और निर्णायक कदम उठाने की जरुरत
- आतंकवाद देश को खोखला कर देता है
- आज रात 8.11.2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होगें.
- आज रात से 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे.
- 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट मान्य होंगे.
- इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी.
- अब इसके लिए 50 दिन का समय है.
- 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं.
- आप अपने पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं.
- 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की कर दी जाएगी.