देश के राज्य ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बीते मंगलवार को आग लग गयी थी, जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक मरीजों की जान चली गयी थी।
प्रधानमंत्री ने दिया मुआवजा:
- ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बीते मंगलवार को आग लग गयी थी।
- जिसमें कुल 23 लोगों की मौत हो गयी थी।
- जिसके बाद केंद्र सरकार ने आग लगने से मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आग में मारे गए लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और,
- घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं:
- भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
- वहीँ प्रथम दृष्टया में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा था।
- इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री समेत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने भी घटना की निष्पक्ष जांच की बात कही थी।
पीएम ने घायलों को उपचार के लिए एम्स लाने को कहा था:
- भुवनेश्वर में घटना के बाद पीएम ने तत्काल प्रभाव से ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने घायलों को उपचार कराने हेतु एम्स लाने की भी बात कही थी।