Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक चुनाव के दिन नेपाल दौरे पर होंगे पीएम मोदी, होंगे महत्वपूर्ण समझौते

pm-modi-2 days nepal-visit-on the day of karnataka-assembly elections

pm-modi-2 days nepal-visit-on the day of karnataka-assembly elections

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मई को नेपाल के दौरे पर रहेंगे. उनकी इस यात्रा के दौरान नेपाल से कृषि और रेल से जुड़े कई समझौतों पर दस्तखत होंगे. गौरतलब है कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं.

11 और 12 मई को नेपाल में होंगे पीएम: 

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन दौरे पर है. पीएम मोदी का चीन दौरा दोनों देशों के बीच की दूरियों को कम करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है. प्रधानमन्त्री चीन से आने के बाद नेपाल यात्रा पर जायेंगे. पीएम मोदी 11 और 12 मई को नेपाल दौरे पर होंगे. इस दो दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मामलों पर समझौते होने है.

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भरोसा बहाली’ की यात्रा होगी. दोनों देशों को यह आभास है कि उनके बीच एक ‘खास’ तरह का रिश्ता है. गौरतलब है कि इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली भारत के दौरे पर आए थे.

नेपाल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पीएम ओली की भारत यात्रा के बाद दोनों नेताओं और सरकारों के बीच भरोसा बहाली के कदम पटरी पर आ गए हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से रिश्ते और मजबूत होंगे.

दोनों पक्ष सहयोग के विभिन्न मसलों पर आगे बढ़ रहे हैं और स्पष्ट दिख रही अड़चनों को भी दूर किया गया है. भारत ने साफ किया है कि वह नेपाल से बिजली सिर्फ भारत-नेपाल ऊर्जा परियोजनाओं से ही खरीदेगा. सूत्रों के अनुसार, हाल में नई दिल्ली में ऊर्जा सचिवों की बैठक के दौरान इस मसले पर चर्चा हुई थी. नेपाल के पास इन पनबिजली परियोजनाओं से तैयार अतिरिक्त बिजली को कहीं और बेचने का रास्ता नहीं है.

पनबिजली पॉवर प्लांट का संयुक्त उद्घाटन करेंगे दोनों पीएम:

 इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के पीएम अरुण III पनबिजली पावर प्लांट का उद्घाटन संयुक्त रूप से करेंगे.  दोनों देशों का फोकस कृषि में सहयोग, रेलवे, वाटरवे और इनलैंड वाटर संपर्क बढ़ाने पर होगा.

पीएम मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू से 135 किमी की दूरी पर स्थित जनकपुर भी जाएंगे, जो भगवान राम की पत्नी सीता का जन्मस्थान है. जनकपुर में लोग उनका सम्मान करेंगे और पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.

बता दे कि नेपाल के प्रधानमंत्री इस दौरान सार्क सम्मेलन के आयोजन का मसला भी उठा सकते हैं. सार्क सम्मेलन पाकिस्तान में होना है और यह पिछले तीन साल से वहां नहीं आयोजित हो पा रहा है. सूत्रों के अनुसार नेपाल के पीएम चाहते हैं कि इस साल सम्मेलन सकुलशलपूर्वक सम्पन्न हो जाए.’

कर्नाटक में वोट देना चाहता है माल्या,आज लंदन कोर्ट में हुई सुनवाई

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी की संसदीय बैठक आज!

Vasundhra
7 years ago

वीडियो : अखिलेश यादव के नाम से लांच हुआ ‘भोजपुरी’ में चुनावी गाना!

Shashank
8 years ago

उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को 17 साल बाद मिलेगा किराया भत्ता

Namita
7 years ago
Exit mobile version