संसद में चल रही कार्यवाही में उस वक़्त गर्माहट आ गयी जब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने साफ़ साफ़ प्रधानमन्त्री मोदी का नाम लेते हुए ट्विटर पर बलात्कार की धमकी देने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप मढ़ दिया.बचाव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी द्वारा सफाई पेश की गयी.
26 विवादित ट्विटर हैंडल
- टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने ट्विटर पर चल रहे हैंडलस के जरिये
- प्रधानमन्त्री मोदी पर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.
- डेरेक ओ ब्राइन ने कहा इन सभी ट्विटर हैंडल्स का प्रधानमन्त्री से जुड़ाव है.
- करीब 26 विवादित ट्विटर हैंडल्स होने की बात पर
- स्मृति इरानी ने आपत्ति दर्ज कर इस मामले में सफाई पेश की है.
- संसद में ट्विटर ट्रोलिंग पर डेरेक ओ ब्राइन ने ये आरोप लगाया है.
प्रधानमन्त्री मोदी इन हैंडल्स को फॉलो करते हैं
- डेरेक ओ ब्राइन द्वारा ये कहा गया है जितने भी ट्विटर हैंडल्स है.
- उनका संचालन मोदी जी करते हैं कई हैंडलस को तो
- प्रधानमन्त्री द्वारा कई हैंडल्स को फॉलो भी किया जाता है.
- इनमें से कुछ को पीएम मोदी के घर ‘डिजिटल पार्टी’ के लिए भी बुलाया गया है.
स्मृति ईरानी की सफाई
- केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज राज्यसभा में
- इस बात पर सफाई पेश की उन्होनें बोला.
- जिन हैंडल्स की वो बात कर रहे हैं उन्हें आम आदमी द्वारा चलाया जा रहा है.
- आम आदमी को अपनी बात कहने का पूरा हक है.
- ट्विटर कोई पार्टी नहीं एक कम्पनी है.
- प्रधानमन्त्री पर लगाये जा रहे आरोप गलत हैं.
- भकसाला और माहीविराम हैंडल पर स्मृति इरानी ने बोला.
- देश की आम जनता द्वारा ये सारे हैंडल्स चलाए जा रहे हैं.
- इन ट्विटर हैंडल्स को पैसे दिए जाते हैं.
- इसका किसी भी तरह से पीएम का कोई ताल्लुक नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें