प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तराखंड के देहरादून में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह संबोधन भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत किया। इसके साथ ही अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चार धाम हाईवे की सौगात भी दी।
आज़ादी के 70 साल बाद भी 18000 गांव अँधेरे में:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, आज़ादी के 70 साल बाद भी 18000 गांव के अँधेरे में थे।
- उन्होंने आगे कहा कि, बिजली क्या होती है, उसका सौभाग्य नहीं मिला था।
लोगों का मिजाज बदला है:
- पीएम मोदी ने कार्यक्रम के संबोधन में आगे कहा कि, पहले जो हुआ सो हुआ।
- उन्होंने आगे कहा कि, लोगों का मिजाज बदला, सरकार बदली और अब देश भी बदलेगा।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि,
- “हमारी सरकार ने शुरुआत की और 1000 दिनों के अन्दर 12000 से अधिक गांवो को बिजली दे दी है”।
- उन्होंने आगे उज्ज्वला पर कहा कि, 3 साल के अन्दर-अन्दर 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दे रहे हैं।
वन रैंक वन पेंशन पर बात:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे वन रैंक वन पेंशन पर बात की।
- जिसके तहत पीएम मोदी ने कहा कि, मेरे सेना के जवान पिछले 40 सालों से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे।
- इसी के तहत कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि, मौजूदा सरकार ने सैनिकों की मांग पर ध्यान नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें: जन कल्याण की योजनायें लम्बे संमय तक चलती हैं- पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#modi address parivartan yatra
#parivartan yatra dehradun uttarakhand
#pm modi address parivartan yatra
#pm modi address parivartan yatra dehradun uttarakhand today
#Prime minister narendra modi
#उत्तराखंड
#देहरादून
#परिवर्तन यात्रा
#परिवर्तन यात्रा का संबोधन
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#प्रधानमंत्री मोदी
#भारतीय जनता पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार