प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तराखंड के देहरादून में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह संबोधन भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत किया। इसके साथ ही अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चार धाम हाईवे की सौगात भी दी।
चौकीदार अपना काम कर रहा है, कुछ लोगों को तकलीफ:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में परिवर्तन यात्रा का संबोधन किया।
- जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आपने मुझे चौकीदार का काम दिया है।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, जब मैं चौकीदारी का काम कर रहा हूँ तो, कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है।
- ज्ञात हो कि, पीएम मोदी ने ये बात नोटबंदी पर कही थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, देश को कालेधन ने भी बर्बाद किया और काले मन वालों ने भी बर्बाद किया है।
दोनों को जाना चाहिए:
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मुझे प्रधानमंत्री क्या रिबन काटने के लिए बनाया है?
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, आपने मुझे चौकीदार बनाया है और मैं अपना काम कर रहा हूँ।
- नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि, हम घर में पैसा जमा करने वालों के खिलाफ लड़ रहे हैं।
देश के लोग मेरे साथ हैं:
- प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ये देश के लोग मेरे साथ हैं इसलिए मैं यह लड़ाई लड़ पा रहा हूँ।
- इसी में आगे जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि, अगर देश के लोग नहीं होते तो न जाने मेरा क्या होता?
ये भी पढ़ें: यूएस नागरिक गैंगरेप मामला : आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें