पीएम मोदी आज रडियो के ज़रिये अपने मन की बात कार्यक्रम का आगास कर रहे हैं. बता दें कि आज उन्होंने अपना संबोधन वसंत ऋतू की व्याख्या करते हुए किया. जिसके बाद अब वे ISRO की सफलता के विषय में चर्चा कर रहे हैं.
महिलाओं व युवाओं की भागीदारी पर दिया जोर :
- पीएम मोदी आज 29वेएं बार मन की बात के ज़रिये जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- जिसके तहत उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत प्रकृति व होली के पर्व की बात से की.
- इसके साथ ही उन्होंने इसरो की सफलता पर उन्हें बधाई दी.
- साथ ही इस दिशा में महिलाओं व युवाओं के भाग को अहम माना है.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इसरो के PSLV C37 की बात करते हुए बधाई दी.
- यही नहीं उन्होंने इसरो के इंट्रेसेप्टर मिसाइल के सफल प्रक्षेपन की भी बधाई दी.
- आपको बता दें कि उन्होंने अपने संबोधन में डिजिटल प्लेटफार्म की भी बात की है.
- इसके साथ ही डिजी धन योजना की भी बात करते हुए जनता को मिले फायदे की बात कही है.
- आपको बता दें कि उन्होंने डीजी धन योजना की बात करते हुए आगामी लकी द्वार की बात कही.
- साथ ही जनता से आग्रह किया कि सभी भीम ऐप का इस्तेमाल कर डिजिटल दुनिया में कदम रखें.
- इसके साथ ही उन्होंने किसानों की बात करते हुए उनकी कठिन परिश्रम पर प्रकाश डाला है.
- आपको बता सदें कि पीएम मोदी ने बाते कि इस साल फसल ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तो दिए गए हैं.
- साथ ही कहा कि अब तक जो रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, इस साल यह फसल 8% ज्यादा हुई है.
- बता दें कि उन्होंने किसानों के इस कठिन परिश्रम के लिए उन्हें धन्यवाद किया है.
- जिसके बाद उन्होंने स्वच्छता अभियान की बात भी की है.
- उन्होंने बताया कि तेलन्गाना में अधिकारियों द्वारा खुद स्वच्छता अभियान के तहत टॉयलेट पिट की सफाई की.
- बता दें कि उन्होंने बताया कि यह एक उदहारण के तौर पर सामने आया है.