प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 29 जनवरी को अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत जनता को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का यह 28वां संस्करण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की मुख्य बातें:
- अधिकार के साथ कर्तव्य भी जरुरी है,
- कल बापू जी की पुण्यतिथि है
- युवा सोशल मीडिया पर वीरों के पराक्रम की भी बातें करें
- परीक्षा के दिनों में खुशनुमा माहौल होना चाहिए
- छात्र और उनके माता पिता परीक्षा को लेकर चिंतित हैं
- परीक्षा उमंग और उत्साह का पर्व होना चाहिए
- स्माइल मोर स्कोर मोर
- हमारे सामने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एक उदाहरण हैं
- अगर वो हार मान लेते तो क्या देश को इतना बड़ा वैज्ञानिक मिलता
- विद्यार्थी जितना खुश रहेंगे उतने ही अच्छे नंबर आयेंगे
- तनाव न लेकर परीक्षा दे विद्यार्थी
- छात्र परीक्षा का प्रेशर नहीं लें
- नकल आपको पीछे की ओर ले जाती है, किताबों के बाहर भी एक दुनिया होती है
- परीक्षा के दिनों में बच्चों को डराए नहीं
- अपेक्षाएं राह कठिन कर देती हैं, सीखाना,स्वीकारना,समय देना,तीन बातों पर ध्यान दें
- प्रतिस्पर्धा नही, अनुस्पर्धा काम आती है
- बड़े लोगों को उनके काम से याद किया जाता है, परीक्षा जीवन की कसौटी है
पीएम मोदी मन की बात LIVE:
https://www.youtube.com/watch?v=7aPJiJQ29TQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें