देश के नाम सन्देश देते हुए पीएम मोदी ने किसानों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों और किसानों के लिए एक अलग स्कीम लेकर आ रही है.
2 लाख तक के क़र्ज़ पर 3% तक की छूट:
- जितने जागरूक हम होंगे, देश उतनी ही तेज़ी से आगे बढ़ेगा
- नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरकार जनता के लिए नयी योजनाएं लेकर आ रही है
- जितने घर बनाये गए थे उससे 33% अधिक घर बनाये जाएंगे
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक के क़र्ज़ पर ब्याज में 4% और 12 लाख के क़र्ज़ पर 3% की छूट
- गाँव में जो घर बनाना चाहते हैं उनके 2 लाख तक के क़र्ज़ पर 3% तक की छूट मिलेगी
- अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड में रुपया कार्ड में बदल दिया जाएगा
- जिन किसानों ने रबी और खरीफ फसल के लिए क़र्ज़ लिए थे उन किसानों के 60 दिन का ब्याज सरकार वापिस करेगी
- जब सरकार गारंटी लेगी तो ब्याज दर भी कम होगी
- छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ करेगी, बैंकों को गारंटी सरकार देगी
- मुद्रा योजना की सफलता निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक रही है, साढ़े तीन करोड़ लोगों ने उठाया फायदा, सरकार इसे डबल करेगी.
गर्भवती महिलाओं को सरकार अस्पताल में पंजीकरण के लिए आर्थिक मदद:
- देश के सभी 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण, टीकाकरण के लिए सरकार 6 हज़ार की सहायता देगी.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 लाख तक की राशि पर सालाना 8% तक का ब्याज सुनिश्चित किया जाएगा
- पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए राजनीतिक दलों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे.
- देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ करा सरकारी खर्च कम करने पर चर्चा करने की जरुरत है.
- देश डिजिटल ट्रांसक्शन के लिए तैयार हो रहा है, मैं किसानों समेत सभी से आग्रह करता हूँ ‘भीम’ का इस्तमाल करें.
- एक राष्ट्र के रूप में गरीब, किसान, युवा, पुरुष, महिला, अमीर, गरीब सबसे धैर्य का परिचय दिया है.