प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा बयान को निराशाजनक बताया है।
पीएम के अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस का वार-
- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर निशाना साधा है।
- कांग्रेस के अनुसार पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का साझा बयान निराशाजनक है।
- पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा बयान से लगता है कि दोनों देशों के संबंधों के बीच नजदीकियां कम और दूरियां ज्यादा है।
- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी-ट्रंप के साझा बयानों से लगता है कि दोनों देशों के बीच दूरियां ज्यादा और नजदीकियां कम है।
- उन्होंने कहा कि दोनों के साझा बयान से कई अहम मुद्दे नदारद रहे।
- मनीष ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के बीच तनाव का एक मात्र सबसे बड़ा कारण एच1बी वीजा है, लेकिन इसक जिक्र कहीं नहीं है।
- बता दें कि व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप के साझा बयान में आतंकवाद से निपटने के लिए हर संभव प्रयास की प्रतिबद्धता जताई।
- लेकिन मनीष तिवारी के मुताबिक आतंकवाद के संदर्भ में भी दोनों नेताओं के बयान में भिन्नता थी।
यह भी पढ़ें: क्यों खास है व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की पहली मुलाकात!
यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की मुलाकात कुछ यूँ रही खास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें