तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन अपोलो हॉस्पिटल में रात 11:30 बजे हुआ. पूरा देश शोक में डूब गया. दक्षिण की राजनीति में अम्मा के बिना राजनीति की बात करना बेमानी था. अम्मा के प्रति तमिलनाडु की जनता में प्यार और आदर की जो भावना देखने को मिलती है वो बिरले ही किसी नेता के प्रति देखने को मिलती है.
अम्मा के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिन के शोक की घोषणा कर दी गई है. अम्मा के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अम्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
Heartfelt condolences on the sad demise of Ms. Jayaram Jayalalithaa, Chief Minister of Tamil Nadu #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) December 5, 2016
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके अम्मा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि अम्मा के निधन के बाद देश की राजनीति में सूनापन आ गया है. अम्मा से जब भी बात करने का मौका मिला, वो सुखद क्षण थे. अम्मा की आत्मा के शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना की. प्रधानमंत्री मोदी अम्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने चेन्नई जायेंगे.
I will always cherish the innumerable occasions when I had the opportunity to interact with Jayalalithaa ji. May her soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी अम्मा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की महान नेता को श्रद्धांजलि. अम्मा को देश याद रखेगा.
We lost a great leader today.Women,farmers,fishermen &the marginalised dreamt through her eyes.We will miss Jayalalithaa ji,Amma to millions
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जयललिता ने निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें आम आदमी का लोकप्रिय नेता बताया.
V sad to hear the demise of Amma. A very very popular leader. Aam admi's leader. May her soul rest in peace.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 5, 2016
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अम्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
Saddened by the demise of Tamil Nadu CM J.Jayalalithaa ji. I extend my deepest condolences to her party and followers in this hour of grief.
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2016
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लोकप्रिय, मजबूत साहसी और बहुमुखी प्रतिभा की धनी अम्मा के निधन से बड़ा नुकसान हुआ है.
Popular,strong,bold,efficient, people- friendly,charismatic leader,
Amma.Always at the heart of people. Big loss.I am shocked,saddened 1/2— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 5, 2016