आज पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है.प्रधानमन्त्री मोदी ने जनता से अपील की की है की इस बार अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग अवश्य करें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.
पंजाब और गोवा में मतदान आज
- आज पंजाब और गोवा में सुबह से ही मतदान जारी हैं.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने जनता से इस मतदान में भाग लेकर.
- रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने को कहा है.
- मोदी ने देश के युवाओं से ख़ास अपील की है.
- सरकार का सही चुनाव करने में आप सब भागीदार बनें.
अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट
- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस सन्दर्भ में ट्वीट किया.
- उन्होंने बोला की पंजाब और गोवा में आज इतिहास रचा जायेगा.
- प्रधानमन्त्री और अरविन्द केजरीवाल के अलावा कई लोगों ने
- पंजाब और गोवा वालों से वोट करने की अपील की है.
- ट्विटर पर पंजाब और गोवा पोल्स की आंधी आई हुई है.
- आज गोवा में चालीस सीटों और पंजाब में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.
- सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
- वहीँ पंजाब में 14 प्रतिशतत मतदान दर्ज किये गए हैं.
- गोवा में सुबह सात बजे से ही लोग कतार में खड़े नजर आ रहे थे.
- पंजाब में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है.
- कई पोलिंग बूथ्स पर EVM मशीन्स खराब होने से.
- मतदान में देरी हुई है.उम्मीद है इस बार मतदान प्रतिशत में बढोतरी दर्ज की जायेगी.
Urging people of Punjab & Goa to turnout in record numbers & vote in the Assembly elections. I particularly urge my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें