पाकिस्तान कि तरफ से लगातार की जा रही फायरिंग और घुसपैठ जारी है ।ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में तीनों सेनाओं के चीफ शामिल होंगे।बैठक के दौरान सेना की तैयारियों और सीमा पर हालात की समीक्षा की जाएगी।
अब तक 15 बार घुसपैठ कि कोशिश कर चुका है पाकिस्तान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है।
- पीएम द्वारा बुलाई गई इस बैठक में तीनों सेनाओं के चीफ शामिल होंगे।
- बैठक में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग और घुसपैठ को लेकर चर्चा होगी
- इस दौरान सेना की तैयारियों और सीमा पर हालात की समीक्षा भी की जाएगी।
- बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से 15 बार सीमा घुसपैठ की कोशिश कर चुका है
- लेकिन हर बार इसे सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया है।
- इसके बावजूद भी जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
- बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही नौशेरा सेक्टर में फायरिंग हो रही है।
- भारतीय सेना भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
- इस बीच आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शहीद राजेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।
- राजेंद्र रविवार को पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में शहीद हुए थे।
ये भी पढ़ें :82 हजार करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगी इंडियन आर्मी!