प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पर्यटन, संस्कृति और खेल मंत्रालय के सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें युवाओं की क्षमताओं को पहचानना होगा और फिर उनका उपयोग करना होगा.
सभी खेलों को मिलना चाहिए बढ़ावा :
- दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम मोदी ने जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित किया.
- इस मौके पर उन्होंने खेल, पर्यटन व भारत की संस्कृति जैसे कई मुद्दों पर बात की.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि देश में क्रिकेट से अलावे भी कई खेल खेले जाते हैं,
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे हमें सभी खेलों को बढ़ावा देना होगा.
- साथ ही कहा कि हमें जिला स्तर पर लगातार प्रतिपर्द्धाओं का आयोजन करना होगा,
- जिससे स्थानीय स्तर पर भी बड़े खिलाड़ी तैयार हो सके.
- इसके आलावा अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 35 वर्ष से कम के युवाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हमें युवाओं की क्षमताओं को पहचानना होगा और फिर उनका उपयोग करना होगा.
- इसके अलावा भारत की संस्कृति पर रौशनी डालते हुए पीएम मोदी ने बयान दिया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति अपने-आप में अनूठी है.
- साथ ही कहा कि भारत दुनिया के लिए एक आकर्षण का केंद्र है, जो अपने आप में तारीफेकाबिल है.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने पर्यटन का भी महत्व जनता को बताया.
- उनके अनुसार भारत ऐसे रंग और संस्कृति से भरपूर है जो दूर देशों को भी भारत की ओर आकर्षित करते हैं.