पीएम मोदी राज्यसभा में सदन को संबोधित कर रहे हैं. जिस बीच उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसके बाद विरोध के स्वर साफ़ सुनाई दिए.
कांग्रेस ने किया सदन से वॉकआउट :
- पीएम मोदी आज राज्यसभा में सदन को संबोधित कर रहे हैं.
- जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उठे विवाद का जवाब दिया.
- उन्होंने अपने संबोधने में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
- उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गत 35 वर्षों से देश की अर्थव्यवस्था देख रहे हैं.
- उनपर इस बीच कई आरोप तरह के आरोप लगे परंतु फिर भी उनका दामन साफ़ है.
- पीएम मोदी के इस भाषण के बाद कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया.
- जिसके बाद वेंकेया नायडू ने सदन को बताया कि विपक्ष पीएम को हिटलर आदि नामों से पुकारता है.
- जिसके बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.
- कांग्रेस के सदन से जाते ही पीएम मोदी ने उनपर फिर से हमला बोला.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि यदि आप आरोप लगाते हैं,
- तो आपको आरोप सुनने की भी क्षमता होनी चाहिए.
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम जो भी आरोप लगा रहे हैं वे संविधान के तहत लगा रहे हैं.
- साथ ही कहा कि हम अपनी मर्यादा में रहकर पार्टी व नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं.
- सदन से वॉकआउट करने वाले नेताओं के अनुसार पीएम मोदी ने बेहद आपत्तिजनक बात कही है.
- साथ ही उनके अनुसार पीएम की निंदा कर्ने४ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
- इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर बयान देने से मना कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें