प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अपने छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं जिसके तहत आज वे रूस में राष्ट्रपति पुतिन से मिले और कई राजनैतिक दिग्गजों से भी मुलाक़ात की. बता दें कि इस दौरान उन्होंने सैंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकॉनोमिक फोरम 2017 के मौके पर मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को भी करारा जवाब दिया है.
ट्रम्प ने कहा भारत में प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नहीं :
- प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने रूस के दौरे पर हैं,
- जिसके तहत उन्होने इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात की और कई मुद्दों पे चर्चाएँ भी की हैं.
- बता दें कि इस दौरान वे रूस के सैंट पीटर्सबर्ग में मौजूद रहे और जनता को संबोधित किया है.
- आपको बता दें कि अपने संबोधन में उन्होंने कई अहम बातें कहीं.
- परंतु इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी करारा जवाब दिया है.
- बता दें कि उन्होंने देश के वेदों की बात करते हुए अथर्वेद की बात की और पर्यावरण को भारत की धरोहर बताया.
- यही नही इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग पर भारत तब से काम कर रहा है,
- जब बाकी देशों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं थी.
- आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने पेरिस जलवायु समझौते से अपना किनारा कर लिया है.
- बता दें कि ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण रहा कि भारत और चीन में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के कोई नियम नहीं हैं.
- जिसके कारण इस समझौते से अमेरिका को नुक्सान होगा और यह समझौता अमेरिका के लिए लाभप्रद नहीं है.
- हालाँकि उनके इस कदम की सभी ने निंदा की है और इसे अमेरिका के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
- जिसके बाद अब पीएम मोदी द्वारा ट्रम्प को जवाब देते हुए कहा गया कि प्रदूषण से निपटना भारत को आता है.
- साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में कई मुद्दे ऐसे हैं जिनपर वे चर्चा नहीं करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड : 10वीं के रिजल्ट में हेर-फेर, 35 हजार फेल छात्रों को किया पास!