प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला लिए 29 दिन हो गये हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने जनता से सभी समस्याओं को दूर करने के लिए 50 दिनों का समय माँगा है जिसमे से अब सिर्फ 23 दिन ही शेष बचे हैं । लेकिन सरकार का ये दावा तब खोखला होता नज़र आया था जब देश के ज्यादातर एटीएम में तकनीकि बदलाव का मुद्दा उठ गया था ।बता दें कि एटीएम में तकनिकी बदलाव तो कर दिए गए लेकिन अभी भी लोगों को कैश मिलने समस्या आ रही है। गौरतलब है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही ज्यातर एटीएम बंद पड़े हैं ।
वाराणसी में लगभग सभी एटीएम बंद
- नोट बंदी के बाद लोगों को कैश निकालने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
- पीएम मोदी ने जनता सभी समस्याओं को दूर करने के लिए 50 दिनों का समय माँगा था ।
- जिसमे में से 29 दिन गुज़र गए हैं और अब 23 दिन ही शेष बचे है ।
- लेकिन लोगों कि समस्याएँ ख़त्म होने का नाम ही नही ले रही हैं।
- बता दें कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हुए हैं।
- इन एटीएम में या तो कैश नही है या काम नही कर रहे हैं।
- वाराणसी में हालात ये हैं कि ज्यातर एटीएम के शटर तक डाउन मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें :RBI ने नोटबंदी पर बताई कई अहम बातें, पढ़कर रह जायेंगे हैरान!