प्रधानमंत्री मोदी आज से अपने छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं इस दौरान वे चार देशों का दौरा करेंगे साथ ही इन देशों से अपने द्विपक्षीय संबंध बेहतर करने और भारत में निवेश करने पर वार्ता करेंगे. इस दौरान वे जर्मनी, स्पेन रूस और फ्रांस का दौरा करंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी भेंट :
- पीएम मोदी आज से अपने छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं.
- बता दें कि इस दौरान वे चार देशों का दौरा करेंगे.
- आज वे जर्मनी के बर्लिन जाने के लिए रवाना हो चुके हैं.
- जिसके बाद एक-एक कर वे सभी चार देशों का दौरा कर यहाँ के राजनैतिक दिग्गजों से भेंट करेंगे.
- आपको बता दें कि इस दौरान भारत और इन चार देशों के द्विपक्षीय संबंध बनाने की ओर कदम बढ़ाएंगे.
- यही नहीं वे इस दौरान कोशिश करेंगे कि इन देशों के निवेशक भारत में निवेश करने के लिए अपनी रूचि दिखायें.
- आपको बता दें कि एक जून को पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी भेंट करेंगे.
- साथ ही भारत और रूस के बीच आपसी संबंध को और मजबूती देने पर जोर डालेंगे.
- गौरतलब है कि इस दौरान पीएम मोदी स्पेन के निवेशकों से भी एक राउंड-टेबल बैठक करेंगे.
- यही नहीं वे इस दौरान फ्रांस के मशहूर शहर पेरिस का भी दौरा करेंगे और राजनैतिक दिग्गजों से मिलेंगे.
- बता दें कि पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही विदेशी निवेशकों पर ख़ास दयां दिया है.
- उन्होंने मेक इन इंडिया की मुहिम चलायी है जिससे विदेश का निवेश भारत में आ सके और भारत के व्यापार को बढ़ावा मिले.
- इसी क्रम में उनकी लगातार कोशिश रही है कि विभिन्न देश भारत में अपना निवेश करें.
- जिसे देखते हुए उन्होंने विभिन्न विदेशी दौरे किये हैं और इन देशों के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है.
- उनके इन विदेशी दौरों के चलते भारत को ख़ासा फायदा भी पहुंचा है.
यह भी पढ़ें :
केरल: बीफ फेस्टिवल पर विवाद, भाजपा ने की निंदा, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला!
पंजाब : पठानकोट में मिला संदिग्ध बैग, हाई अलर्ट जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें