राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में आज शाम पत्रकारों के लिए “दिवाली मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया है ।जिसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । ये समारोह 11 अशोक नगर स्थित बीजेपी के मुख्यालय में आज शाम 5 बजे शुरू होगा । इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रिंट, टीवी और एजेंसी के लगभग 2500 पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली में पत्रकारों की दिवाली आज
- दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में आज शाम पत्रकारों के लिए “दिवाली मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया है।
- इस समारोह की मेजबानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
- गौरतलब है की पिछले वर्ष ये समारोह 28 नवंबर को किया गया था।
- उस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि यह कार्यक्रम दिवाली के बाद ही होता तो अच्छा होता।
- शायद यही कारण है कि इस वर्ष पत्रकारों के लिए “दिवाली मिलन समारोह” दिवाली के बाद रखा गया है।
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी दीपावली बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाई थी।
- प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
- जहाँ मौके पर किन्नौर के सुमडो में ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के जवान मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :आतंकवाद विश्व शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा: प्रणब मुखर्जी