प्रधानमन्त्री मोदी आज पंजाब दौरे पर रहेंगें.मोदी भाजपा-अकाली दल का चुनाव प्रचार करेंगें. साथ ही जालन्धर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगें.29 जनवरी को लुधियाना में भी पीएम मोदी की एक रैली का आयोजन होगा.
भाजपा के केंद्र मंत्री भी शामिल होंगें चुनाव प्रचार में
- प्रधानमन्त्री मोदी के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली,रामलाल,नरेंद्र तोमर और अविनाश राय खन्ना
- भजपा के स्टार प्रचारक रहेंगें.आगामी पंजाब चुनावों के लिए भाजपा और अकाली दल का गठजोड़ है.
- पंजाब में चुनाव 4 फरवरी को होंगें और मतों की गणना 11 मार्च को होगी.
- 24 जनवरी को पंजाब में सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा पत्र जारी किया था.
- अपने घोषणा पत्र में पार्टी ने लम्बे चौड़े वादे किये हैं.
- अकाली दल ने गरीबों को 25 रुपए किलो घी देने का वादा किया है .
- पंजाब में हर महीने गरीबों को दो किलो घी देने का वादा किया गया है.
- नीले कार्ड धारकों को ये सुविधा दी जायेगी.
- इसके अलावा दस रूपये किलो चीनी भी इन कार्ड धारकों को मिलेगी.
आगामी चुनावों के लिए पंजाब में कुल 77 विधानसभा सीटें हैं
- 77 विधानसभा सीटों में शिरोमणि अकाली दल के पास 56 सीटें हैं
- बीजेपी के पास 12, कांग्रेस के पास 46 और निर्दलीय विधायकों के पास 3 सीटें हैं
- इन चुनावों में कांटे की टक्कर होगी सभी पार्टियां अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp-sad alliance
#captain amrinder singh
#jj singh
#punjab assembly elections 2017
#Punjab Elections
#punjab vidhansabha elections
#punjab vidhansabha elections 2017
#sad manifesto punjab elections
#shiromani akali dal manifesto released
#जालन्धर में भाजपा की चुनावी रेली
#पंजाब कांग्रेस पार्टी
#पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह
#पंजाब विधासभा चुनावों
#पीएम मोदी पंजाब
#प्रधानमन्त्री मोदी
#बीजेपी-अकाली दल का हुआ है गठबंधन
#शिरोमणि अकाली दल
#शिरोमणि अकाली दल के नेता जेजे सिंह
#सुखबीर सिंह बदल ने जारी किया पंजाब चुनाव के लिए घोषणापत्र