- देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई।
- चल पड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, क्या-कुछ खास है इस देसी ट्रेन में
- भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी.
- नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए खाने-पीने का सामान उनके टिकट का हिस्सा होगा. यानी वह इसे विकल्प की तौर पर ‘चुन या हटा’ नहीं सकते हैं, जैसा कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में होता है.
- रेलवे ने कहा कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है. यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी. ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद (प्रयागराज) तक अपना अभ्यास परिचालन शुरू करती.
- देश में ही विकसित नयी रेलगाड़ी- ‘ट्रेन-18’ सेट का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा की थी.
- भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन T18 दिल्ली से बनारस के बीच प्रधानमंत्री की हरी झंडी के बाद पटरियों पर जल्द ही दौड़ेगी. रेलवे की योजना इसे कुम्भ से पहले चलाने की थी पर देरी ट्रेन में खानपान रखने की पर्याप्त जगह नहीं होने से हो गई. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कैटरिंग को लेकर ट्रेन में कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं. रेल मंत्री ने माना उस पर अमल हो रहा है.
- भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन T-18 का ट्रायल इन दिनों चल रहा है. माना जा रहा है कि देश में बनी यह ट्रेन भारत में रेल क्रांति की शुरुआत करने वाली साबित होगी. अब इस ट्रेन ने स्पीड के मामले में नया रिकॉर्ड बना डाला है.
- ट्रेन-18 में अलग से कोई इंजन नहीं है. इस रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं. यह पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी.
- वंदे भारत जिसका नाम ट्रेन18 भी है,
- वह दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।
- बीच में यह कानपुर और प्रयागराज पर रुकेगी। देखिए वंदे भारत के लॉन्च के मौके की सभी तस्वीरें और जानें इसमें क्या-कुछ है खास
- पीएम मोदी ने बताया कि बिजली वाली ट्रेन चलाने से काफी फायदे होंगे। इससे प्रदूषण कम होगा और डीजल पर होनेवाला खर्च भी बचेगा। पीएम के मुताबिक, इसकी वजह से काफी नौकरियां भी निकली हैं।
- वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन का दौरा किया, अधिकारियों ने उन्हें ट्रेन की सुविधाओं के बारे में बताया
- वंदे भारत ट्रेन में प्लेन जैसी खूबियां हैं। एसी, टीवी, ऑटेमैटिक दरवाजे, हाइक्लास पैंट्री और वॉशरूम इस ट्रेन में सबकुछ है।
- लंबे सफर में आराम के लिए फुटरेस्ट दिए गए हैं। साथ में बोटल या अन्य सामान रखने की भी जगह सीटों के साथ मौजूद है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]