ब्रिक्स सम्मलेन कि समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर का हम स्वागत करते हैं’। मोदी ने ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि ‘हमने व्यापारिक दिक्कतें दूर की हैं। बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। ब्रिक्स देशों से सहयोग अहम है। इसके साथ ही मोदी ने क्लीन ग्रीन एनर्जी को भारत की प्राथमिकता बताया है।
कड़े मानदंड और नियम बनाने की जरूरत है
- ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ‘अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत इस काउंसिल से अपेक्षा रखता है।’
- ‘इससे सदस्य देशों के व्यापारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और इन्वेस्टमेंट लिंक भी बनाया जा सकेगा ।’
- भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व सबसे बड़ी खुली अर्थव्यवस्था बताते हुए मोदी ने कहा ‘एनडीबी की सफलता हमारे संयुक्त प्रयासों का नतीजा है ।’
- मोदी ने कहा कि ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर का हम स्वागत करते हैं।’
- ‘हमें ब्रिक्स एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर, रेलवे रिसर्च नेटवर्क और ब्रिक्स स्पोर्ट्स काउंसिल बनाने पर तेजी से काम करना होगा।’
- ‘पीएम मोदी ने कहा कि करों की चोरी, कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने कि ज़रूरत है।’
- ‘इसके लिए कड़े मानदंड और नियम बनाने की जरूरत है।’
- ‘उन्हों ने कहा कि ब्रिक्स ट्रेड फेयर अभी-अभी खत्म हुआ है।’
- ‘हमें आगे भी बिजनेस एक्सचेंज के लिए ऐसे ही रेगुलर प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए।’
ये भी पढ़ें :ब्रिक्स:PM मोदी ने पाकिस्तान को कहा आतंकवाद कि जन्मभूमि!