प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 दिसम्बर को गुजरात के दौरे पर हैं, जहाँ पीएम मोदी गुजरात में किसानों की रैली को संबोधित करेंगे।
किसानों का संबोधन:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 दिसम्बर को गुजरात के दौरे पर हैं।
- जहाँ पीएम मोदी किसानों की रैली को संबोधित करेंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन उत्तरी गुजरात के बंसकंठ में आयोजित किया गया है।
दीसा में करेंगे डेरी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तरी गुजरात के बंसकंठ जिले के दौरे पर हैं।
- जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीसा में कई डेरी प्रोजेक्टस का उद्घाटन करेंगे।
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी किसान रैली को भी संबोधित करेंगे।
किले में तब्दील हुआ कार्यक्रमस्थल:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात कार्यक्रम के तहत रैलीस्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है।
- पीएम मोदी की रैली के चलते कार्यक्रम स्थल पर हाई सिक्योरिटी रखी गयी है।
- वहीँ कार्यक्रम की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
अमूल चीज फैक्ट्री का उद्घाटन:
- पीएम मोदी किसान रैली के संबोधन के बाद अमूल चीज फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे।
- इस फैक्ट्री की कुल लागत 350 करोड़ रुपये है।
- साथ ही यह फैक्ट्री कटिंग एज चीज मेकिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।