इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा के लिए चुना हो रहे हैं. जिसमे बीजेपी उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. पीएम मोदी ने हाल ही में बनारस में अपनी चुनावी रैली की थी, जिसके बाद अब यहाँ हर तरह का चुनावी प्रचार बंद हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होना है. जिसके बाद पीएम मोदी अपनी जन्मभूमि गुजरात को अपना अगला लक्ष्य बनाने जा रहे हैं.
साल के अंत तक गुजरात में होंगे चुनाव :
- देश के पांच राज्यों में इन दिनों विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं.
- बता दें कि इस चुनाव के लिए पीएम मोदी व भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही अपनी ताकत झोक दी है.
- इस चुनाव में बीजेपी की नज़र उत्तर प्रदेश की 404 विधानसभा सीटों पर है.
- जिसके लिए सभी पार्टी दिग्गजों द्वारा कड़ी मशक्कत की गयी है.
- आपको बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी व बीजेपी का अगला लक्ष्य उनकी जन्मभूमि गुजरात होने वाली है.
- ऐसा इसलिए है क्योकि इस साल के अंत तक यहाँ पर भी चुनावों की घोषणा हो सकती है.
- जिसके लिए पार्टी व खुद पीएम मोदी अभी से तैयारी कर रहे हैं, और वे इसमें किसी तरह की कसार नहीं छोड़ना नहीं चाहते हैं.
- आपको बता दें कि इस सिलसिले में पीएम मोदी अपने गुजरात के दौरे पर रहेंगे जहाँ वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
- यही नहीं वे अपने दो दिन के दौरे में यहाँ पर सूरत, भरूच, गांधीनगर व सोमनाथ भी जायेंगे.
- इसके साथ ही वे दहेज़ के ONGC प्लांट पर भी जायेंगे जहाँ नर्मदा नदी के केबल पुल का उदघाटन करेंगे.
- बता दें कि पार्टी दिग्गजों के अनुसार इस बार वे गुजरात में किसी तरह की कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं.