उरी हमले में की गयी पाक की नापाक हरकत को करारा जवाब देने के लिए पीएम मोदी पहुंचे वॉर-रूम जहाँ उन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ करीब 2घंटे तक बैठक की।
तय की गयी रणनीति :
- 20 सितंबर की रात को पीएम मोदी पहुंचे थे सेना के वॉर-रूम।
- यह वॉर-रूम पीएम कार्यालय से सटे रक्षा मंत्रालय में स्तिथ है।
- यहीं से सेना की सुरक्षा से जुड़ी हलचल पर नज़र रखी जाती है।
- यही नहीं युद्ध के हालात में यही ‘मिलिट्री ऑपरेशन निदेशालय’ युद्ध का कंट्रोल रूम भी होता है।
- पीएम मोदी अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ यहीं पर तकरीबन दो घंटे तक मौजूद थे।
- उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद थे और उन्हें युद्ध की रूपरेखा समझा रहे थे।
- इस बैठक में तमाम खुफिया जानकारी और दुश्मन के ठिकानों के बारे में बताया जा रहा था।
- प्रधानमंत्री के सामने एक बड़े टेबल पर बाकायदा पाकिस्तान के अहम् ठिकानो के नक्शे भी रखे गए थे।
- इसके बाद सेंड मॉडल यानि रेत से बने मॉडल के जरिए दुश्मन के हूबहू ठिकानों को सामने रखा गया था।
- तीनो सेनाओं के प्रमुखों के द्वारा बारी-बारी से पीएम को ऑपरेशन की रूपरेखा बताई गई।
- इसके अलावा जल, थल और वायु सेना के समन्वय और उनकी ताकत की पूरी जानकारी भी पीएम के सामने रखी गई।
- आपको बता दें कि पीएम मोदी का मिलिट्री ऑपरेशन निदेशालय का यह तीसरा दौरा था।
- इससे पहले वे दो बार वॉर रूम में सेना और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां ले चुके है।
- आपको बता दें कि तीनों सेनाओं से युद्ध के हालात पर प्लान मांगा गया है।
- इसके साथ ही भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।
- इससे साफ़ हो जाता है कि पीएम मोदी पाकिस्तान को इस बार बख्शेंगे नहीं।
यह भी पढ़ें : यूएस में पाक को ‘टेरर स्टेट’ घोषित करने पर लाया जा रहा है प्रस्ताव !