पीएम मोदी गुजरात में अपने 2 दिवसीय दौरे पर हैं. जिस बीच उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात के 8वें संस्करण का उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि उन्होंने इस बीच कॉफ़ी टेबल बुक व नीतियों कि किताब का भी उद्घाटन किया है.
जनता को कर रहे संबोधित :
- पीएम मोदी ने 8वें वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन कर वहां मौजूद जनता को संबोधित किया.
- जिसके तहत अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने वहां मौजूद देशों के आगमन पर धन्यवाद से की.
- अपने संबोधन में उन्होंने जापान व कनाडा को भी धन्यवाद किया.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गाँधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की कर्मभूमि है.
- यही नहीं उ७न्होने यह भी कहा कि भारत ने पूरे विश्व को अनेकों उद्द्यामी दिए हैं जिनसे देश की पहचान है.
- इसके अलावा अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भले ही पूरे विश्व में मंदी का दौर था.
- परंतु इस विकट समय में भी भारत डटकर खड़ा था व हर परिस्थिति का सामना कर रहा था.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा स्थान है विश्व के लिए, जहाँ आकर वे अपना कौशल दिखा सकते हैं.
- अपने भाषण में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सदैव देश में व्यापार को आसान बनाने के लिए कार्यरत है.
- पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का उदाहरण देते हुए इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है.
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत विश्व का 6वाँ सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग देश है.
- अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारत अपने पर्यटन को और बढ़ावा देना चाहता है.
- जिसके लिए देश में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूती देना ज़रूरी है.