प्रधानमंत्री ने किया कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन-वैश्विक बौद्ध केंद्र बनेगा कुशीनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन आज बुधवार 20 अक्टूबर की सुबह किया। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश का कुशीनगर एक बौद्ध तीर्थ केंद्र है जहां भगवान गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था, इसलिए इस कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से उत्तर प्रदेश और कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के बढ़ने की आशा है।

 

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।

 

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी संस्कृति और मूल्य इस बात के प्रमाण हैं कि भारत कभी हमलावर नहीं रहा, इसने कभी किसी राष्ट्र के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया। पीएम ने एक बार संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि जहां अन्य देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं, वहीं भारत हमेशा गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलता है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें