शौर्य स्मारक के उद्घाटन के लिए आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शहीदों अमर रहो’ का नारा दिया।
प्रधानमंत्री ने किया भोपाल में ‘शौर्य स्मारक’ के उद्घाटन
- शौर्य स्मारक के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश कि राजधानी भोपाल पहुंचे ।
- जहाँ पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शहीदों अमर रहो’ का नारा दिया।
- मोदी ने कहा “भारतीय सेना मानवता की बड़ी मिसाल’ हैं।
ये भी पढ़ें :आप के 27 और विधायकों की सदस्यता पर छाए संकट के बादल !
- उन्हों ने कहा कि भारतीय सैनिक लोगों को बचाने के लिए जवान जान खपा देते हैं।
- श्रीनगर में बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए जवानों ने जान लगाई।
- सेना ने कभी नहीं सोचा कि ये पत्थर फेंकते हैं।
- आतंकवाद पर PM ने कहा पश्चिम एशिया आतंकवाद से घिरा हुआ है।
- हमने कभी किसी देश को हड़पने के लिए युद्ध नहीं किया।
- हमारी सेना मानवता के मूल्यों से कभी पीछे नहीं हटी।
- PM मोदी ने कहा ‘दो विश्व युद्धों के दौरान 1.5 लाख भारतीय सैनिकों से लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवाई’।
- विश्व को ये कभी नही भूलना चाहिए । हमारी सेना का सबसे बड़ा शस्त्र मनोबल है।
ये भी पढ़ें :भारत-अफगानिस्तान मिल कर रोकेंगे पाकिस्तान का पानी
- नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हमने वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया’।
- ‘इसे हम चार किश्त में पूरी तरह वितरित कर देंगे’।
- ‘हमारे सैनिकों ने कभी OROP के लिए झगड़ा नहीं किया’।
राज्य के मुख्या मंत्री ने प्रधानमंत्री को सुपर मानव बताया
- हम तेज़ी से सैनिकों कि समस्याएँ सुलझा रहे हैं ।
- प्रधानमंत्री के साथ साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे
- उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि’29 सितंबर को जवानों ने शौर्यता की एक और मिसाल कायम की है ‘।
- शौर्य स्मारक के लिए सरकार का अभिनंदन और देश में शौर्य की कमी नहीं है।
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘सैनिकों की बदौलत हम चैन से सोते है और पूरा देश जवानों का कर्जदार है’।
- सिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को सुपर मानव कह कर संबोधित किया और कहा कि देश के लिए जीना पीएम से सीखें।
ये भी पढ़ें :“ब्रिक्स” सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पहुंचेंगे गोवा !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें