पीएम मोदी आज से अपने गुजरता के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसके तहत आज वे गांधीधाम के कांदला पोस्ट से जनता को संबोधित किया हैं. अपने संबोधन में वे जनता को भारत की विशेषताओं के बारे में बताते हुए भारत की सहनशक्ति और दोबारा खड़े होने की क्षमता की बात कर रहे हैं.
गुजरात के भूकंप के बाद दोबारा खड़े होने पर डाला प्रकाश :
- पीएम मोदी आज से अपने गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
- जिसके तहत वे गांधीधाम के कांदला पोर्ट से जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- अपने संबोधन में उन्होंने भारत की सहनशक्ति और क्षमता की बात की है.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान गुजरात के 2001 लके भूकंप की भी बात की है.
- साथ ही कहा है कि गुजरात भूकंप के बाद भी एक बार फिर विकसित होकर खड़ा हो गया है.
- इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में 2022 तक की बात की है.
- उन्होंने सभी भारतियों को इस वर्ष तक विकास की ओर बढ़ने का संकल्प लेने का आवाहन किया है.
- साथ ही कहा है कि सभी भारतीय संकल्प करें कि इस वर्ष तक विकास की ओर अग्रसर हो सकें.
- पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस वर्ष की आज़ादी हम देश के जवानों को याद कर मनाएं.
- इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी बात की,
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि उन्होंने देश को विकास के पथ पर ला खड़ा किया है.
- साथ ही उनकी वजह से देश में कई ऐसे प्रोजेक्ट्स चल रहे अहिं जिससे भारत आने वाले समय में उबार कर आयेगा.
- इस दौरान उन्होंने कांदला पोर्ट ट्रस्ट को भी बधाई दी साथ ही उनका संबोधन सुनने आयी जनता को भी धन्यवाद किया.
- आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने संभव हैं.
- ऐसे में पीएम मोदी का गुजरात का दौरा करना चुनावी रणनीति माना जा रहा है.
- साथ ही बीजेपी ने बीते कुछ समय पहले ही कहा था कि वे पीएम मोदी की जन्मभूमि और कर्मभूमि में हार नहीं सकते.
यह भी पढ़ें :
पुलवामा: आतंकियों के नाम पर बांटे अवॉर्ड्स, बजा PoK का राष्ट्रगान!
कोयला आवंटन मामला : पूर्व सचिव गुप्ता समेत अन्य को दो साल की सज़ा!