प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की देर रात देश के कर्नाटक जिले के मंगलौर पहुंचे थे, इसी क्रम में मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षद्वीप के लिए रवाना हुए थे, गौरतलब है कि, बीते 30 नवम्बर को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप समेत कई तटीय इलाकों में ओखी तूफ़ान ने अपना कहर बरपाया था, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi lakshadweep) अपने दौरे के दौरान केरल, तमिलनाडु समेत ओखी प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग:
- पीएम मोदी सोमवार की देर रात मंगलौर पहुंचे थे।
- जिसके बाद मंगलवार की सुबह पीएम मोदी मंगलौर से लक्षद्वीप के दौरे पर पहुंचे थे।
- जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओखी चक्रवात से हुए नुक्सान वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगे।
- गौरतलब है कि, बीते 30 नवम्बर को ओखी तूफ़ान ने भारत के कई तटीय राज्यों में अपना कहर बरपाया था।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर पहुंचे हैं।
- अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की।
- सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में ओखी तूफ़ान से हुए जान-माल के नुक्सान की जानकारी पीएम मोदी को दी गयी।
करीब 200 लोगों की मौत, पीड़ितों के परिवार से मिलेंगे पीएम मोदी:
- देश के तटीय राज्यों में बीते 30 नवम्बर को आये ओखी तूफ़ान ने बहुत क्षति पहुंचाई थी।
- तूफ़ान के चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में करीब 200 लोगों की मौत हो गयी थी।
- मारे गए लोगों में से अधिकतर लोग मछुवारे थे।
- इसके साथ ही करीब 200 मछुवारे अभी भी लापता हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओखी तूफ़ान से प्रभावित एक गाँव के निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी ओखी तूफ़ान के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
रक्षा मंत्री ने भी किया था प्रभावित इलाकों का दौरा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ओखी प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।
- रक्षा मंत्री बीते 3-4 दिसंबर को क्षेत्रों के दौरे पर थीं।
- वहीँ कांग्रेस के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भी ओखी प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं।
- साथ ही उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें